What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog | what is domain | what is hosting.

What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog | what is domain | what is hosting




What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog |  what is domain | what is hosting



     आज से हम आपको blogging की basics से ले कर Advance level तक कि जानकारी देने के लिए जा रहे है । हम आप लोगो को हर रोज एक नई post से blogging की जानकारी देंगे।आप google adsense से अपने blog को जोड़ कर पैसे भी कमा सकते हो पर बसके लिए आपका blog professional होंंना कहिये इसके बारे मेें हम अगली post मेंं बात केरेगे।



1) Blogging किसे करनी चाहिए :


What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog |  what is domain | what is hosting

blog बनाना के कारण :

1)आपके पास जोभी ज्ञान है वह ज्ञान ज्यादासे - ज्यादा लोगो तक भेजने के लिए आप एक blog बना सकते हो।

2)अगर आपका कोई Business है और आपको आपके business की Information online आपके costumers तक भेजने के लिए blog का use कर सकते हो। इस ब्लॉग की मदत से आप जो भी product बेचते हो कि information आपके costumers तक भेज सकते हो । आप blog की मदत से online order ले सकते हो।

3) अगर आपका कोई youtube chnnel है । तो आप उसके लिए blog बन सकते हो । जहा पर आप अपने youtube channel पर जो भी video बनते हो उसे text format में blog पर डाल सकते हो।




2) Blog कैसे बनाए :


What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog |  what is domain | what is hosting


 आपको blog website बंनाने के लिए codeing आने की कोई आवश्यता नही। आप बिना codeing के भी एक blog site बना सकते हो। आप नीचे दिए गए website के जरिए blog बन सकते हो।



1) Blogger :


Blog बनने से पहले आपको निचे दी गई कुच्छ जानकारी होनी कहिए।


Blogger यह google की तरफ से blog site बंनाने के लिए एक free साइट है जहाँ पर आप बना codeing के blog बना सकते हो। यहां पर आपको google की तरफ से free hosted domain और hosting मिलती है।



1) domain क्या है ?



What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog |  what is domain | what is hosting




Domain के दो type होते है।

1) hosted domain 
2) Non hosted domain


1) hosted Domain :

         domain एक extension होता है जो आपकी website के Name में होता है । जैसे कि

Ex : www.example.com

example यह हमारे website का नाम है और .com जो है वह एक डोमेन है। यह domain आपको पैसे दे कर खरीदना पड़ता है। आपको इसके साल के हिसाब से इसके पैसे देने पड़ते है। domain से हमारी website के बारे में जानकारी मिलती है  कि हमारी website किस type की है। निचे कुछ domain की जानकारी दी गई है।

1) '.com' business website के लिए use किया जाता है।

2) '.org' या domain सेवाभावी संस्था कर लिए use किया जाता है।

3) '.in' ज्यादा तर भारतीय websites use करती है।

4) '.gov' यह domain ज्यादा तर goverment websites me use किया जाता है।


2) Non hosted Domain :


Non hosted Domain एक free Domain होता है जो कि आपको blogger की तरफ से मिलता है। इस के आपको की पैसे नही देने पड़ते।

Ex : www.Example.blogpost.com

यह एक free Domain होता है जिसमे आपकी website का नाम example और जिस website मे आपने आपका blog बनाया है उस website का extension आपके website के नाम मे आता है।



2) Hosting क्या होती है :


           
What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog |  what is domain | what is hosting


     Hosting का मतलब होता है। Server अब आपके मन में एक सवाल आएगा कि ये server क्या होता है ? Server एक computer होता है जिसमे आपके website का सारा data store किया जाता है । यह server आपको रेंट लेना पड़ता है। कुछ कंपनी या है जी आपको server रेंट पर देती है आप इसके लिए google पर सर्च कर सकते हो।

         पर आपको अगर आप blogger पर website बना रहे होतो आपको वहा पर ही free hosting मिल जाती है। जब आपकी website पर ज्यादा लोग आने लगे तब आपको पेड hosting खरीद नी चिए आप hosting के बारे में google पर ज्यादा जानकारी ले सकते हो।



3) Blogger में blog कैसे बनाये :


What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog |  what is domain | what is hosting



Step 1: आपको google पर जाना है । और सर्च करना है । blogger और आपको जो पहली link दिखे गी उसे आपको ओपन कर लेना है।


Step 2: अब आपको आपके blogger profile का नाम पूछा जाएगा आपको वहा पर अपना नाम डाल देना है ।


What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog |  what is domain | what is hosting


Step 3: अब आपको create a blog का option दिखेगा आपको वहा पर click कर देना है।


What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog |  what is domain | what is hosting


Step 4 :अब आपको आपके blog का title और Web Address पूछा जाएगा आपको वहां पर आपका title डाल देना है । 


What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog |  what is domain | what is hosting



What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog |  what is domain | what is hosting


Step 5: अब आपका blog create हो चुका है।



What is blogging | blog kyo banna chaiye | blog kya hota hai | how to make blog |  what is domain | what is hosting





        हम आपको अगले posts में बताए गए कि आप blogger पर post कैसे डाले, blog को customise कैसे करे, blog को seo कैसे करे, blog को rank कैसे करे और blogger से जुड़ी बहुत सारी चीज़ो के बारे में बताए गए।



          दोस्तो अगर आपको blog बनने के लिए इतनी सारी चीजें नही करनी तो हम आपको blog बनाकर देगे। हम आपको seo free blog बन कर देंगे । आपको fully costomise blog बना कर दे गे । हम आपको education और business दोनो के लिए blog बनकर देगे। अगर आप हमसे business released blog बनाते हो तो हम आपके business के लिए blog post भी लिख कर देंगे। अगर आप चाओ तो हम आपके blog के लिए costom domain और hosting भी खरीद कर देंगे। और हम आपका blog बनाने के लिए सिर्फ 1000 रुपये लगे और आपको एक professional blog बनकर देगे।

अगर आपको हमसे से blog बनना है तो आप नीचे दिए गए account पर contact कर सकते हो।


Facebook :
https://m.facebook.com/

Twitter :
https://mobile.twitter.com/home

Instagram :
https://www.instagram.com/


Youtube :
https://m.youtube.com/channel/UCK0ZvXyrbwB40gqWpzNuD2g


Email :
 Nirajbava000@gmail.com
Previous
Next Post »