How to write post in blogger | blogger में post कैसे लिखे | how to write post in blogger with seo.

How to write post in blogger | blogger में post कैसे लिखे | how to write post in blogger with seo.




 दोस्तो आज हम आपको blogger पर post लिखना सीखने वाले है। आगे आपको blog बनान नही आता तो तो हमारी पिछली post देखे उसकी link नीचे दी है।



blogger पर post कैसे लिखे

Step 1: blogger पर पोस्ट लिखने के लिए आपको सबसे पहले blogger का dashboard open कर लेना है।



Step 2 : dashboard पर आने के बाद आपको post वाले option पर आने के बाद आपको new पोस्ट वाले ऑप्शन पर click करना है।




Step 3 : उसके बाद आपके सामने एक नया page खुल जाएगा।




Step 4 : अब आपको title वाले option पर click करके वहा पर अपना title डाल देना है।





Step 5 : अब आपको नीचे वाले box में आपकी post लिखनी है।




Step 6 : post लिखने के बाद पोस्ट को ज़्यादा atractive बनाने के लिए आपको नीचे दी गई चीजे करनी है।



Step 7 : आपको सबसे बहले अपने title को select कर लेना है उसके बाद tool bar में से normal वाले option पर click करना है ।



Step 8 : अब आपको बहुत सारे option दिखाई देके उनमे आपको heading, subheading, minor heading, normal इस तरह option दिखाई देंगे उनमेसे आपको आपकी heading के हिसाब से इमसें कोई भी option choose करा है। इसे होगा क्या की google को पत्ता चल जाएगा कि इस पोस्ट में कौनसी hearding है कोनसी subheading है यह पत्ता चल जाएगा।




Step 9 : उसके बाद आपको tool bar में font size का option दिखाई देगा वहा पर click कर के आप अपनी text की size को बदल सकते है।







 Step 10 : आपको tool बार मे एक font colour का option दिखाई देगा वहां से आप अपने font का colour change कर सकते है।





Step 11 : tool bar में आपको image का option दिखाई देगा उसमे आप देगा उसकी मदत से आप अपनी पोस्ट ने image add कर सकते है।






Step 12 : image वाले option के side में आपको vidoe add करने का option दिखाई देगा वहा से आप अपनी विडोए upload कर सकते ही। वहा पर आप youtube से भी vidoe add कर सकते है।






Step 13 : tool बार मै आपको एक word की position change करने का भी option मिलता है वहा से आप अपनी text की position change कर सकते है।



Step 14 : position change काने वाले option जे side में आपको 1number add करने का option मिलता है वहा से आप automatic numbers add कर सकते हो।





Step 15 : आपको tool bar में आपको link का option दिखाई दे रहा होगा। इस option का इस्तेमाल blog को seo करने केलिए होता है। इसकी मदत से आप आप blog को seo कर सकते है । आपको post मे से कोई भी keyword लेना है और उसे google पर search करना है। और उसे वर्ड से releded wkipikia की लिंक को ओपया कर के blog post के link वाले option के अंदर पेड कर के ओक कर देना है।








Step 16 : आपको पोस्ट के side बार मे कुछ option दिखाई देंगे मेसे एक search discretion दिखाई देगा वह पर आपको अपने post से related keyword डालने है इसे आपके blog की seo होगी।





Stpe 17 : अब आपको अपनी post को publish करने के लिए उपर दिख रहे publish वाले button पर click कर देना है।





अब आपकी post रेडी हो चुकी है। इन option का इस्तल कर के आप बहुत अच्छी post लिख सकते हो।



अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो हमारे इस blog को follow करे । हमारे ब्लॉग पर आपको technology और online earnig के बारे में बोहत सारी जानकारी मिलेगी । हमारे इस पोस्ट को जरूर अपने दोस्तों के साथ share करे। क्योंकि ज्ञान बाटने से बढ़ता है।


 


Previous
Next Post »